*बिहार खेल विश्वविद्यालय के प्रथम विवरणिका (Prospectus) का ऐतिहासिक लोकार्पण*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर में आज दिनांक 27 मई 2025 को माननीय कुलपति श्री शिशिर सिन्हा, भा.प्र.से. (से. नि.) द्वारा विश्वविद्यालय की प्रथम विवरणिका (Prospectus) 2025-26 का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर श्री रजनी कांत, भा.प्र.से. (से. नि.), कुलसचिव; श्री निशिकांत तिवारी, परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन; श्री मुकेश सम्राट, वित्त पदाधिकारी; डॉ. रवि कुमार सिंह; श्री चंदन कुमार, श्री रौशन कुमार एवं श्री अजीत कुमार, परामर्शी; श्री ब्रजेश कुमार पाण्डेय; श्री यशराज, प्रशाखा पदाधिकारी, तथा विश्वविद्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।
इस विवरणिका के माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं प्रशिक्षकों को आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रियाओं एवं छात्र सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।
विदित हो कि जुलाई 2025 से प्रारम्भ होने वाले अकादमिक सत्र के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा दो पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जाना है :-
1. खेल प्रशिक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा : 20 सीट (एथलेटिक्स)
2. खेल प्रशिक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा : 20 सीट (क्रिकेट)
बिहार सरकार के नियमानुसार नामांकन में आरक्षण देय होगा। प्रवेश के लिए मेरिट सूची अर्हक परीक्षा में प्राप्त अंक और खेल उपलब्धियों के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसका अनुपात विश्वविद्यालय की नामांकन कमेटी द्वारा तय किया जाएगा।
*विस्तृत नामांकन कार्यक्रम निम्नवत है ।*
1. पंजीकरण प्रारंभ एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना :- 28 मई 2025
2. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि:-15 जून 2025
3. शारीरिक फिटनेस परीक्षण के लिए इंटीमेशन स्लिप जारी करना:-03 जुलाई 2025
4. BSUR में शारीरिक फिटनेस और खेल दक्षता परीक्षण:-10-11 जुलाई 2025
5. परिणाम घोषणा और प्रथम चयन सूची का प्रकाशन:-17 जुलाई 2025
6. BSUR में दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होने की तिथि:-24 जुलाई 2025
7. नामांकन और शुल्क भुगतान की तिथि:-26-27 जुलाई 2025
8. बिहार खेल विश्वविद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम:-28 जुलाई 2025
9. नियमित कक्षाओं का प्रारंभ:-28 जुलाई 2025
10. द्वितीय चयन सूची का प्रकाशन:-29 जुलाई 2025