जनता से जुड़ाव और सोशल मीडिया पर सक्रियता दृ दोनों मोर्चों पर मुस्तैदी जरूरी – उमेश सिंह कुशवाहा

सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्ष के हर दुष्प्रचार का करारा जवाब दें – राजीव रंजन
मीडिया, आईटी और प्रवक्ताओं का समन्वय जरूरी – नीरज कुमार
मुकेश कुमार/गुरुवार को जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति के तहत सोशल मीडिया और आईटी की भूमिका को लेकर पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की।
बैठक में प्रमुख रूप से विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता एवं माननीय विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी तथा प्रदेश महासचिव सह आईटी सेल संयोजक श्री मनीष कुमार मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें पूरी निष्ठा और संकल्प के साथ ‘मिशन 225’ को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति पूरी तरह दुष्प्रचार पर आधारित है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर तथ्यों को जन-जन तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बीते दो दशकों में विकास और सुशासन की जो मजबूत नींव रखी है, वह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे पास उपलब्धियों का खजाना है, जिसे जनता के बीच सशक्त तरीके से प्रस्तुत करना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2025 का विधानसभा चुनाव विकसित बिहार के निर्माण की दिशा में एक निर्णायक कड़ी साबित होने वाला है, लिहाजा हमें जमीन पर जनता के बीच जितना सक्रिय रहना है, उतनी ही प्रभावी उपस्थिति सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर भी सुनिश्चित करनी है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो विकासात्मक कार्य किए हैं, उसकी कोई सानी नहीं है। एनडीए ने जिला स्तरीय सम्मेलनों के माध्यम से अपनी शक्ति का परिचय दिया है और अब समय है कि हम सोशल मीडिया के मोर्चे पर भी विपक्ष को करारा जवाब दें।
माननीय विधानपार्षद एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने मीडिया, आईटी एवं प्रवक्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठों को सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाकर विकास कार्यों और पार्टी की नीतियों का प्रभावशाली प्रचार-प्रसार करना होगा। श्री नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष के मुद्दों और विजन का अभाव है, जबकि हमारे पास पिछले 20 वर्षों का सुशासन का ठोस ट्रैक रिकाॅर्ड मौजूद है।