वैशाली हाजीपुर के तत्वाधान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय आनंद तिवारी के सफल दिशा निर्देशन में अवर न्यायाधीश सह सचिव रितु कुमारी की अध्यक्षता में पंच सरपंचों के साथ एक अति महत्वपूर्ण बैठक प्राधिकार कार्यालय में सम्पन्न हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिसमें मुख्य रूप से लोक अदालत के माध्यम से सूलहनीय वादों का सुलह समझौता करने तथा सितारा स्कीम अन्तर्गत उभयलिंगी जेणडर व्यक्तियों का एकीकरण पुर्नवास एवं न्याय तक पहुँच आदि हेतु व्यापक प्रचार प्रसार जनजागरूकता करने कराने गाँव समाज में सम्मान प्रदानानार्थ विशेष रूप से कार्य करने आदि पर बल दिया गया तथा चर्चा की गई ।
बैठक में मुख्य रूप से पंच सरपंच संघ प्रदेशाध्यक्ष आमोद कुमार निराला,जिला महासचिव सैयद एकबाल ,उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद,ज़िला प्रवक्ता दिलीप पासवान ,सरपंच मिथलेश कुमार पंच सदस्य धर्मपाल पटेल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
अवर न्यायाधीश सह सचिव श्री मति कुमारी ने कहा कि लोक अदालत सुलह योग्य वादों बातों का समझौता का अच्छा माध्यम पटल है ।उभय लिंगी जेंणडर को भी समान रूप से समाज में सम्मान मिले तथा आपसी भाईचारा क़ायम रहे इसके साथ ही ग्राम कर्मचारियों के न्यायिक कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं न्यायपीठ की समस्या समाधान सहयोग आदि पर विशेष चर्चा मार्ग दर्शन किया ।