किशनगंज : उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न DM ने बैंकों को लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए
पीएमएफएमई योजना के तहत 138 लक्ष्यों में अब तक 4 स्वीकृत हुए हैं जबकि किसी को भी राशि का वितरण नहीं हो सका है

किशनगंज,15मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र के वेश्म में उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने लक्ष्य से पीछे रहने वाले बैंकों को कड़ी फटकार लगाई एवं अगली बैठक से पूर्व निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
बैठक में पीएमईजीपी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित 189 लक्ष्यों में से 119 स्वीकृत, 143 मार्जिन मनी दावा और 73 लाभार्थियों को राशि वितरण की स्थिति सामने आई। वहीं, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पोर्टल बंद होने के कारण फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
पीएमएफएमई योजना के तहत 138 लक्ष्यों में अब तक 4 स्वीकृत हुए हैं जबकि किसी को भी राशि का वितरण नहीं हो सका है। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत स्टेज-2 में 505 आवेदन लंबित हैं और स्टेज-3 में 5102 आवेदन अग्रसारित किए गए हैं। जन शिक्षण संस्थान किशनगंज द्वारा 1140 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। अब तक इस योजना में 260 लाभार्थियों को 240.84 लाख रुपये की ऋण स्वीकृति दी गई है।
बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 2023-24 और 2024-25 में कुल 756 लाभार्थियों को प्रथम किस्त मिली है जबकि 342 को द्वितीय किस्त प्राप्त हुई। 189 लाभार्थियों को गलत दस्तावेज व डीपीआर अनुरूप मशीन नहीं खरीदने के कारण द्वितीय किस्त अस्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के तहत वर्ष 2023-24 में 353 चयनित लाभार्थियों में 145 को प्रथम किस्त, 142 को द्वितीय किस्त और 66 को तृतीय किस्त प्राप्त हुई। वर्ष 2024-25 में 139 चयनित लाभार्थियों में से 134 को प्रथम किस्त दी जा चुकी है।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।