किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज को स्वास्थ्य सेवा का महापर्व: 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 2 एपीएचसी का उद्घाटन, 24 नए भवनों का शिलान्यास

17.49 करोड़ की लागत से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को मिली ऐतिहासिक मजबूती

किशनगंज,14 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किशनगंज जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जिले के ग्रामीण इलाकों के लिए 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) और 2 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 24 नए HWC भवनों का शिलान्यास भी किया जाएगा। कुल 17.49 करोड़ रुपये की लागत से यह विस्तार कार्य जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नया आयाम देगा।

गाछपाड़ा से होगा ऐतिहासिक आयोजन

इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की शुरुआत गाछपाड़ा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से होगी। यहां से मंत्री जी उद्घाटन और शिलान्यास की औपचारिक शुरुआत करेंगे। उद्घाटन हो रहे 9 केंद्रों पर 7.21 करोड़ रुपये की लागत आई है, जबकि नए 24 भवनों के निर्माण पर 10.28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ग्राम स्तर तक पहुंचेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधा

कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ भवन निर्माण नहीं, बल्कि चिकित्सा सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को टेलीमेडिसिन, गैर-संचारी रोगों (NCD) की जांच, आवश्यक दवाएं, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और परामर्श जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।

सिविल सर्जन ने लिया तैयारियों का जायजा

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने गाछपाड़ा HWC और डेरामारी HWC का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, “स्थायी भवन बनने से सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा और मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती की दिशा में बड़ा कदम है।”

सेवाओं का विस्तार और विश्वास का निर्माण

डॉ. चौधरी ने बताया कि HWC पर 90 से अधिक आवश्यक दवाएं, 12 प्रकार की लैब जांच, परिवार नियोजन, टीकाकरण, पोषण व मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे गांवों में ही भरोसेमंद इलाज की सुविधा सुनिश्चित होगी।

स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका बनी बदलाव की धुरी

स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके सहयोग और राज्य सरकार की दूरदर्शी नीति से किशनगंज जिले की स्वास्थ्य सेवा लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है।

यह सिर्फ उद्घाटन नहीं, स्वास्थ्य अधिकार की घोषणा है

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अनुसार यह आयोजन केवल एक शिलान्यास नहीं, बल्कि “हर गांव, हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा” के संकल्प का प्रमाण है। यह सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहां सेवा ही प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!