केआईवाईजी 2025 (रोड साइक्लिंग): व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में राजस्थान का दबदबा, दोनों स्वर्ण पदक जीते।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/मंजू के पिता एक किसान हैं जबकि रामअवतार के पिता बिकानेर में अपनी मिठाई की दुकान चलाते हैं।
पटना, 13 मई: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 की साइक्लिंग की रोड रेस व्यक्तिगत टाइम ट्रायल स्पर्धा का आयोजन मंगलवार को मरीन ड्राइव पर आयोजित किया गया। दर्शकों की भारी मौजूदगी के बीच ठंढी हवाओं के बीच राजस्थान के चालकों ने अपना दमखम दिखाया और 6 में से कुल पांच पदक जीते। इसमें दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं। लड़कों की 30 किमी रेस में राजस्थान के लड़कों ने क्लीन स्वीप किया।
दोनों वर्गों में सिर्फ महाराष्ट्र की जुल गंजम नारकर ही अपनी चुनौती पेश कर सकीं। नारकर ने 20 किमी की रेस 32 मिनट और 49.291 (औसत रफ्तार 36.6 किमी प्रति घंटा) सेकेंड में पूरा कर रजत पदक हासिल किया। इस इवेंट का स्वर्ण राजस्थान की मंजू चौधरी के नाम रहा। बीकानेर में अभ्यास करने वाली बाड़मेर की निवासी मंजू ने 32 मिनट 15.142 सेकेंड (औसत रफ्तार 37.2 किमी प्रति घंटा) के साथ पहला स्थान हासिल किया।
मंजू का यह पहला खेलो इंडिया यूथ गेम्स था। वह सिर्फ रोड रेसिंग करती हैं। दूसरी ओर, मंजू की टीम की साथी रुक्मिणी ने 33 मिनट 40. 233 सेकेंड (औसत रफ्तार 35.6 किमी प्रति घंटा) में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया।
दो साल पहले साइक्लिंग शुरू करने वाली स्कूल गेम्स चैंपियन मंजू ने कहा, -मैं यहां अपना बेस्ट देने आई थी और मैं अपने परफार्मेंस से खुश हूं। मुझे रोड रेसिंग पसंद है और मैं सिर्फ टाइम ट्रायल में हिस्सा लेती हूं। यहां मुझे रेस करके अच्छा लगा।–
महिलाओं के रेस में महाराष्ट्र की शिवानी कृष्ण पारित चौथे और मेजबान बिहार की अमृता कुमारी पांचवें स्थान पर रहीं।
पुरुष वर्ग के 30 किमी टाइम ट्रायल रेस की बात करें तो रामवतार चिम्पा की अगुवाई में राजस्थान ने क्लीन स्वीप पूरा किया। रामवतार ने 40 मिनट 21.245 सेकेंड (औसत रफ्तार 44.6 किमी प्रति घंटा) के साथ स्वर्ण जीता जबकि महादेव सारन ने 40 मिनट 49.486 सेकेंड (औसत रफ्तार 43.9 किमी प्रति घंटा) के साथ रजत जीता।
इस स्पर्धा का कांस्य महावीर सारन ने जीता। महावीर ने 41 मिनट 43.480 सेकेंड में यह रेस पूरी की। उनकी औसत रफ्ता 43.1 किमी प्रति घंटे रही।
परिणाम (RESULTS):
युवा बालिका 20 किमी टाइम ट्रायल रेस:
स्वर्ण – मंजू चौधरी (राजस्थान) 32 मिनट 15.142 सेकेंड , रजत – जुल गंजम नारकर (महाराष्ट्र) 32 मिनट और 49.291 सेकेंड, कांस्य
रुक्मिणी (राजस्थान) – 33 मिनट 40. 233 सेकेंड
युवा बालक 30 किमी टाइम ट्रायल:
स्वर्ण-रामवतार चिम्पा 40 मिनट 21.245 सेकेंड, रजत-महादेव सारन 40 मिनट 49.486 सेकेंड, कांस्य- महावीर सारन 41 मिनट 43.480 सेकेंड (सभी राजस्थान)
—