District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज: प्रशासनिक समीक्षा बैठक में आयुक्त राजेश कुमार ने दिए ठोस निर्देश, योजनाओं की प्रगति पर सख्त रुख

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रोलिंग तेज करने तथा 20 किमी सीमा क्षेत्र में अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए

किशनगंज,13मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में किशनगंज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में 12 मई को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा करना एवं प्रशासनिक सुचारूता सुनिश्चित करना था।

मुख्य बिंदु एवं निर्णय:

1. भूमि सुधार:
आरटीपीएस काउंटर से भू-संबंधी आवेदनों के त्वरित निष्पादन और लंबित जमाबंदी मामलों को एक माह के भीतर निपटाने का निर्देश दिया गया। चिन्हित स्थलों की जांच बटालियन की सहायता से सुनिश्चित करने की बात कही गई।

2. सीमा सुरक्षा:
भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रोलिंग तेज करने तथा 20 किमी सीमा क्षेत्र में अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

3. आपदा प्रबंधन व शिविल डिफेंस:
प्रखंड व शहरी क्षेत्रों में सायरन प्रणाली की स्थापना, “आपदा मित्रों” की सक्रियता, और वॉलंटियर्स का वेरिफिकेशन करवाने पर बल दिया गया।

4. महिला संवाद (जीविका):
450 संवाद पूरे हो चुके हैं, जबकि 1262 संवाद 19 जून तक आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं की आकांक्षाओं पर आधारित रिपोर्ट तैयार कर आयुक्त को भेजी जाएगी।

5. अनुसूचित जाति/जनजाति टोलों में शिविर:
22 योजनाओं से संबंधित आवेदन एवं निस्तारण किए जा रहे हैं। विशेष रूप से बासगीत पर्चा, राशन कार्ड एवं नामांकन की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है।

6. अभियान बसेरा-2:
4185 भूमि सर्वेक्षण में से 2051 को भूमि आवंटित की गई है। 74% भूमि आवंटन की पुष्टि की गई।

7. ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम:
नगर परिषद द्वारा छठ घाट, नाला, सड़क जैसे जनसमस्याओं पर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

8. स्वच्छता अभियान:
सभी सरकारी कार्यालयों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई और व्यवस्थित फाइलिंग अनिवार्य की गई।

9. सोशल मीडिया निगरानी:
IT असिस्टेंट की तैनाती, प्रचार सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और क्षतिग्रस्त पोस्टर-बैनर को तत्काल बदलने के निर्देश जारी किए गए।

10. अवैध शराब नियंत्रण:
जब्त शराब को नियमानुसार नष्ट करने और पूरी कार्रवाई का रजिस्टर संधारित कर डीएम को भेजने के निर्देश दिए गए।

11. अन्य निर्देश:

  • झिलझिली पंचायत भवन के वैकल्पिक स्थल की पहचान
  • किशनगंज जेल में बंद विदेशी नागरिकों की कानूनी प्रगति की समीक्षा
  • आधार सीडिंग में 60% प्रगति
  • अप्रैल में कम राजस्व वसूली की जांच

बैठक के उपरांत आयुक्त राजेश कुमार ने समाहरणालय परिसर का निरीक्षण कर कार्यालयों की साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं जनसुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को संवेदनशीलता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने और लाभकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ कार्यालय की फोटो रिपोर्ट अपलोड करने का भी आदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!