नवादा में एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट द्वारा पहलगाम हत्या कांड के विरोध में जुलूस और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।…

पंकज कुमार/ नवादा जिले में एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के तत्वावधान में पहलगाम में हुई निर्मम हत्या के विरोध में एक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के शीर्ष पदाधिकारी श्री राधेश्याम चौधरी ने किया। उनके साथ शंभू देव लाल, उमेश कुमार, अजित कुमार, हरिमोहन कुमार, संतोष कुमार मोदी, सूर्यनारायण जी, विजय जी, धनंजय जी, दिनेश जी सहित दर्जनों नागरिकों ने भाग लिया और अपनी देशभक्ति का परिचय दिया।
इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने मोमबत्ती जलाकर और 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उपस्थित लोगों ने इस जघन्य घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से दोषियों के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की।
एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संस्था प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर जनआंदोलन करेगी। संस्था ने सरकार से मांग की कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।