*कुंदन भारद्वाज और देव सिंह की जोड़ी एक साथ फिल्म “रंग इश्क के”*

गुड्डू कुमार सिंह/उत्तर प्रदेश में धूम मचाने आ रही है नई भोजपुरी फिल्म “रंग इश्क के”। यश वर्ल्ड इंटरटेनमेंट व सूजय म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन ओम प्रकाश यादव ने किया है और छायांकन सुनील अहीर ने किया है। फिल्म की कहानी अरविन्द यादव ने लिखी है।
फिल्म में कुंदन भारद्वाज और देव सिंह की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने हैं जो दर्शकों को आकर्षित करेंगे। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में चल रही है और जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में कुंदन भारद्वाज, देव सिंह और अनुप अरोड़ा शामिल हैं। फिल्म के निर्देशक ओम प्रकाश यादव ने कहा, “हमें अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा है और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।”
फिल्म के निर्माताओं ने कहा, “हमने इस फिल्म में बहुत मेहनत की है और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचेगी।