*बक्सर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के लापरवाही, अनियमितता पर पार्टी ने लिया एक्शन, किया निलंबित*

विंध्याचल सिंह/बक्सर में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में अनियमितता, समन्वय की कमी और कर्तव्य की लापरवाही पर एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी पदों से मुक्त करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि बक्सर में आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व के साथ समन्वय नहीं बिठाने और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के साथ दी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन में अनियमितता के कारण बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।