*अपने प्रिय नेता के स्वागत के लिए मिथिला की भूमि है तैयार, जनता को नहीं होगी कोई असुविधा: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी*

अविनास कुमार/देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मिथिलांचल आगमन को लेकर रविवार को माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी की अध्यक्षता में माननीय पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक श्री नितिन नवीन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जदयू के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय झा जी, माननीय मंत्री डॉ. नीतीश मिश्रा जी, माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह जी, माननीय सांसद श्री अशोक यादव जी सहित कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों मौजूद रहे।
वहीं, इस संबंध में माननीय मंत्री जी ने कहा कि मिथिला की भूमि अपने प्रिय नेता और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। पूरी मिथिला मोदीमय हो चुका है। मिथिलावासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होने वाला है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि ये सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि मिथिलांचल के लिए सौगातों का अवसर भी होने वाला है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर करोड़ों की सौगात देंगे।
आगे माननीय मंत्री जी ने कहा कि हमने अभी जनसभा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, रूट मैप, कार्यक्रम का मिनट टू मिनट समेत समग्र तैयारियों के सुचारु संचालन एवं व्यवस्थित क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मंत्री नितिन नवीन जी ने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य है कि जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। इस दौरान बैठक में प्रशासनिक स्तर पर विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत जी, अपर पुलिस महानिदेशक श्री कुंदन कृष्णन जी सहित अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
वहीं, बैठक उपरांत माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मौजूदगी में माननीय मंत्री नितिन नवीन जी समेत अन्य नेतागण ने झंझारपुर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।