रंग रोगन के नाम पर विकास फंड की राशि का दुरुपयोग, शिक्षा विभाग सुस्त

नवेंदु मिश्र
हुसैनाबाद – हुसैनाबाद प्रखंड के महुडंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में विद्यालय विकास मद के तहत जारी की गई राशि का उपयोग आज तक नहीं हो पाया है। विद्यालयों की वर्तमान स्थिति यह दर्शा रही है कि सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों को बेहतर करने के उद्देश्य से दी गई राशि या तो इस्तेमाल नहीं हुई है या उसका दुरुपयोग हुआ है। ऐसे में पूरे मामले में फर्जीवाड़े की आशंका जताई जा रही है, जिसे लेकर अब स्थानीय जनता में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।चार माह पूर्व भेजी गई थी राशि, फिर भी कार्य अधूरा हैं।दिसंबर 2024 में ही शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों को विकास मद की राशि उपलब्ध कराई गई थी। इस राशि का उद्देश्य था।विद्यालय भवनों की मरम्मत, रंग-रोगन कार्य, शैक्षणिक सामग्री की खरीद और स्कूल की बुनियादी संरचना को बेहतर बनाना।लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी महुडंड पंचायत के लगभग सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में न तो रंग-रोगन हुआ है, न ही कोई अन्य सुधार कार्य किया गया है।सिर्फ खानापूर्ति हुई है रंग-रोगन के नाम पर महुडंड पंचायत का “स्तरोन्नत उच्च विद्यालय महुडंड” इसका एक प्रमुख उदाहरण है, जहां रंग-रोगन कार्य सिर्फ कागजो पर पूरा किया गया है। विद्यालय भवन के कुछ हिस्सों में हल्का रंग लगाकर खानापूर्ति की गई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि सिर्फ रिपोर्टिंग के लिए कार्य कराया गया है।