प्रमुख खबरें

*बिहार युवा कांग्रेस ने पटना के सचिवालय हाल्ट स्थित रेल रोको प्रदर्शन किया।*

ऋषिकेश पांडे /अपराह्न 12 बजे बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के साथियों ने नेशनल हेरल्ड मामले में दाखिल चार्जशीट में श्रीमति सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को नामजद किए जाने को बेबुनियाद बताते हुए ट्रेन का परिचालन पटना स्थित गर्दनीबाग हाल्ट पर बाधित किया।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने बताया कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का कैसे किया है लेकिन इसमें कोई भी बैंकिंग ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है, यह कंपनी धारा 25 के अंतर्गत खोला गया है जिसमें नोट पर प्रॉफिट के अंतर्गत आता है और जिसमें कंपनी को डिविडेंड भी नहीं मिलता ।है उसके बावजूद मोदी सरकार नेता प्रतिपक्ष के छवि को धूमिल करने की कोशिश करना चाहते है , दर्ज चार्जशीट बिल्कुल ही निराधार है।

प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास का कहना था कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरह श्री राहुल गांधी जी देशभर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की संविधान विरोधी गतिविधियों और मोदी सरकार में पिछड़ी जातियों की लगातार हो रही अव्हेलना पर अपना स्वर बुलंद कर रहे थे इसी से घबराकर ये चार्जशीट दाखिल की गई है ताकि उनकी आवाज़ दबाई जा सके।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये सिर्फ बानगी भर है यदि मोदी सरकार अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आएगी तो प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र होंगे। कांग्रेस सदैव सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाया की नीति में विश्वास करती है और इसी क्रम में दलितों, पिछड़ों, वंचितों की आवाज़ उठाना कांग्रेस नेतृत्व के लिए कुछ भी नया नहीं है और किसी भी सूरत में युवा कांग्रेस अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में समान अवसर और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ती रहेगी।
इस अवसर पर बिट्टू यादव ,कुमार रोहित , मुकुल यादव, अमरदीप कुमार, आशुतोष त्रिपाठी, नीरज झा , सद्दाम , बदाल, सोनू कुमार ठाकुर , युवा कांग्रेस साथी
उपस्थित थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!