प्रमुख खबरें

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भागलपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।…

डॉ अंबेडकर के व्यक्तिव व कृतित्व पर परिचर्चा।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की भागलपुर इकाई द्वारा अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आज 14 अप्रैल 2025 भागलपुर के डॉ भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय में एक विशेष परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से डॉ अंबेडकर के व्यक्तिव व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य
दिवाकर दास तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर दास ने बाबा साहब अंबेडकर की जीवन यात्रा तथा उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उपस्थित छात्रों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। साथ ही सामाजिक न्याय में उनके योगदान की प्रशंसा की।

विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार ने कहा कि आज हम सबको बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने को आवश्यकता है।

शिक्षक कृष्ण कुमार यादव ने बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी तथा शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।

शिक्षक शैलेंद्र कुमार द्वारा बाबा साहब अंबेडकर को समानता तथा जान का आकांक्षी बताया गया ।

शिक्षिका साधना यादव ने महिलाओं को अधिकार दिलाने व जागरूक करने में डॉ अम्बेडकर की भूमिका की विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर ‘ एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य द्वारा पौधारोपण भी किया गया ।

इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत छात्रों में सागर कुमार, धर्मवीर, दिलीप मांझी, शुभम कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, प्रेम रतन, वीर कुमार, अभिनंदन कुमार, रिक्की राज रोशन शामिल थे।

केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक सनम सिंह द्वारा किया गया।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों के साथ केंदीय संचार ब्यूरो भागलपुर के प्रभात कुमार का विशेष योगदान रहा ।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार, रोहित कुमार, शैलेंद्र कुमार, अमन सिन्हा, कृष्ण कुमार यादव, संतोष कुमार जनक, सोनी कुमारी, सुरुवली सोरेन, अर्पिता कुमारी, साधना यादव, नीलिमा मरांडी, प्रभात सुमन, राकेश कुमार तथा अनुपम कृष्ण उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

***

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!