राजनीति
नीतीश कुमार से बड़ा सेक्युलर कौन ?–नवल शर्मा

मुकेश कुमार/जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि पूरे देश में नीतीश कुमार से बड़ा सेकुलर कौन है ? अगर अकलियतों के मानसम्मान और जीवन की सुरक्षा और रोटी रोजगार की जमीनी चिंता सेकुलरिज्म का मापदंड है तो नीतीश कुमार बाकी लोगों से खासकर लालू यादव से मिलों आगे हैं । बिहार ने वह दौर भी देखा है जब कब्रिस्तानों की सारी जमीन पर राजद के दबंगों का जबरन कब्जा था और कितने मदरसा शिक्षक भूख से मरते थे । और एक आज नीतीश कुमार का दौर भी है जब बिहार अपनी सांप्रदायिक शांति और अकलियतों की विकास योजनाओं के चलते पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। दरअसल लालू यादव की धर्मनिरपेक्षता उनके राजनीतिक तिकड़म का हिस्सा है वहीं नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्षता उनके अंतर्मन और समदर्शी राजनीतिक व्यवहार का हिस्सा है ।