ताजा खबर

*एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे प्रशांत किशोर, जनसभा में बोले – लालू-नीतीश ने जनता को ‘जात’ में और मोदी ने ‘भात’ में उलझा कर रख दिया है, अपने बच्चों के बेहतर के लिए जन सुराज को मौका दीजिए*

श्रुति मिश्रा /सारण,- जन सुराज उदघोष यात्रा के तहत पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे जहां भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया और मढ़ौरा में जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू और नीतीश ने 35 वर्षों से जनता को जात-पात में उलझाकर रखा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 किलो अनाज देकर वोट बटोर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक बिहार के लोग अपने असली मुद्दों—शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक हालात नहीं बदलेंगे। उन्होंने कहा कि जिसे भी वोट दें, लेकिन यह सोचकर दें कि आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

*PK का पीएम मोदी पर तंज, बोले – आपने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर मोदी जी को वोट दिया है, इसलिए आपके बच्चे गुजरात जाकर मजदूरी कर रहे है और वहां विकास हो रहा है*

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर मोदी जी को वोट दे दिया, लेकिन नतीजा यह हुआ कि उनके बच्चे अब गुजरात में मजदूरी कर रहे हैं और वहां विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिसके नाम पर वोट दिया वहां वह सभी काम हो रहें, अपने बच्चों के भविष्य केलिए अपने कभी सोचा ही नहीं तो फिर आपका भविष्य कैसे सुधरेगा।

*पीके ने कहा मढ़ौरा की चीनी मिल बंद पड़ी हुई है, लेकिन जाति के नाम पर सालों से विधायक जीत रहे हैं*

पीके ने मढ़ौरा की चीनी मिल का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह सालों से बंद है, लेकिन विधायक लगातार जीतते आ रहे हैं क्योंकि लोग सिर्फ जाति के नाम पर वोट डालते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे वोट डालने से पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!