राजनीति

युवाओं से झूठा वादा कर रहे तेजस्वी यादव – हिमराज राम

ऋषिकेश पांडे/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का युवाओं को सुनहरे कल का सपना दिखाना महज छलावा है। मीडिया में जारी बयान में उन्होंने कहा कि असल मायने में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी सात निश्चय योजना दो के तहत युवाओं के बेहतर भविष्य को सच करने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के युवा अभी भी लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल को नहीं भूले हैं जब बिहार में नौकरी और रोजगार नाम की कोई चीज नहीं थी और जीवन यापन के लिए लोग अपना घर बार छोड़ दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में युवा, किसान, मजदूर और महिलाओं की हालत बदतर थी और उस दौरान नौकरियों की बोली लगती थी ना कि बहाली होती थी।

उन्होंने कहा कि आज बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार के 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे के मुताबिक अभी तक 9 लाख 35 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम पूरा कर लिया गया है जबकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं रोजगार के मामले में उन्होंने कहा कि सात निश्चय दो के तहत मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में 10 लाख रोजगार मुहैया कराने के वादे से अधिक अभी तक 24 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है जबिक आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तक 38 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!