ताजा खबरराजनीति

तेजस्वी में नीतीश जैसा एक भी गुण हो तो राजद बताए – नवल शर्मा

अविनाश कुमार/जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि आखिर बिहार के लोग नीतीश कुमार जैसे जांचे परखे और विश्वसनीय प्रशासक के बजाय तेजस्वी यादव को क्यों चुनें? तेजस्वी की सारी तेजस्विता केवल लालू यादव का पुत्र होने तक सीमित है, अन्यथा उनमें नीतीश कुमार जैसी एक भी योग्यता है तो राजद के लोगों को बताना चाहिए। इस बात को देखते हुए कि बिहार ने 1990 से 2005 तक अल्पशिक्षित अनपढ़ मुख्यमंत्रियों को झेला है, तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता पर राजद को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।

केवल पोस्टरबाजी और ट्विटरबाजी के सहारे राजनीति करनेवाले तेजस्वी को इतनी छोटी बात क्यों नहीं समझ में आ रही कि नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीतिक कार्यसंस्कृति को बदल दिया है जिसमें बिहार की राजनीति करने के लिए आपका ईमानदार होना और आपकी छवि का साफ सुथरा होना प्राथमिक शर्त है जिसका तेजस्वी यादव में नितांत अभाव है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!