महज चार साल की उम्र से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बने घोटालों के पर्याय: नीरज कुमार
मुकेश कुमार/जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महज चार साल की उम्र से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घोटालों का पर्याय बन गए।
इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए:-
माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम जुड़े घोटाले
1. उम्र 4 वर्ष दृ नाम घोटाला – नाबालिग तेजस्वी यादव तरुण यादव के नाम 6 कट्ठा जमीन लिखवाया ।
2. उम्र 13 वर्ष दृ पुरस्कार घोटाला – मांराबड़ी देवी मुख्यमंत्रीत्वन काल में ‘खेल कृति सम्मान’ दिया गया ।
3. उम्र 15 वर्ष – क्रिकेट घोटाला – कहा विराट कोहली मेरी की कप्तानी में खेले थे जबकि तेजस्वी यादव कुल 7 मैच खेले जिसमें मात्र 37 रन बनाए और मात्र 1 विकेट ही लिया ।
4. उम्र 21 वर्ष – प्त्ब्ज्ब् घोटाला- रेलवे होटलों के टेंडर में गड़बड़ीकर एक निजी कंपनी को लाभ दिया गया जिसके एवज में तेजस्वी यादव के परिवार को जमीन और संपत्तियाँ मिलीं।
5. उम्र 29 वर्ष – सैलरी घोटाला – तेजस्वी यादव को प्रति माह मात्र ₹11ए812 ही वेतन मिलता है । 6. उम्र 35 वर्ष – शराब कंपनियों से ₹46 करोड़ 64 लाख उगाही किया ।