प्रमुख खबरें

पिछड़ों, अतिपिछड़ों, महिला सशक्तिकरण एवं राज्य के संपूर्ण विकास को समर्पित है बिहार का आम बजट – डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने इस साल के आम बजट को पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं के उत्थान का बजट बताते हुए वित्त मंत्री श्री सम्राट चैधरी को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों की बेहतरी के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। किसानों के उत्पाद जैसे अरहर, मूंग, उड़द जैसे फसलों की खरीद एमएसपी पर किए जाने की घोषणा की गयी है। वहीं सभी अनुमंडलों एवं सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई है साथ ही बाजार समिति के पुननिर्माण की घोषणा की गई है जो किसानों के हित के लिए काफी लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के मकसद से सुधा आउटलेट की तर्ज पर सभी प्रखंडों में ‘तरकारी सुधा’ आउटलेट खोले जाने की घोषणा की गई है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि वित्त मंत्री ने इस बजट के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर जो घोषणाएं की है उससे राज्य के कमजोर तबके के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इसका विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना’ के तहत कक्षा 1 से 10 तक में अध्ययनरत् पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति दर को दोगुना करने की घोषणा की है। साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों को दिये जाने वाले प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति दर को दोगुना करने की घोषणा की गयी है। वहीं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना अन्तर्गत छात्रावास अनुदान की वर्त्तमान दर 1,000 रुपये प्रतिमाह को दोगुना कर 2,000 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा बजट में की गयी है।
स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर इस आम बजट मे की गई घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम एवं इलाज हेतु ‘बिहार कैंसर केयर सोसाईटी’ की स्थापना की जायेगी। साथ ही बेगूसराय में एक कैंसर अस्पताल की स्थापना किए जाने की घोषणा की गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!