ताजा खबर

नीतीश जी ने हर बार किए वायदों को अमली जामा पहनाया-राजीव रंजन

अविनाश कुमार/जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव द्वारा स्वयं को नौजवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 75 बार वर्षीय राजनेता बताकर नीतीश जी के बजाय उनके वायदों पर यकीन करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी की दाल नहीं गलने वाली है क्योंकि आज भी जनता श्री नीतीश कुमार को एक ऐसा मुख्यमंत्री मानती है, जिसने जो भी वायदे किए उसे हर बार पूरा किया है ।

जनता श्री नीतीश कुमार के अनुभव उनके योगदान एवं उनके व्यक्तित्व से परिचित है, उसे तेजस्वी जैसे नेताओं की दरकार ही नहीं है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि 2005 में उन्हें जो जनादेश मिला था, वह बदहाल कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये जनता ने दिया था। देखते देखते बिहार बदलने लगा। बाहुबलियों की खैर नहीं थी । स्पीडी ट्रायल, बेहतर अनुसंधान, आधुनिक तकनीक और अचूक माॅनिटरिंग के माध्यम से बेलगाम अपराधियों को सलांखों के पीछे धकेल कर कानून का शासन उन्होंने स्थापित किया ।

उन्होंने पंचायती व्यवस्था, स्थानीय निकायों में महिलाओं के आरक्षण के निर्णय के साथ अति पिछड़ा वर्ग सृजित कर विकास की मुख्यधारा में शामिल करने की दिशा तय कर दी ।
शराबबंदी, हर घर बिजली, हर घर नल का पानी, सड़कों का जाल बिछाने, सभी कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण, लाखों नौकरियां एवं रोज़गार के वायदों को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने निर्धारित समय सीमा में पूरा करके न केवल जनता से किए गए वादे को पूरा किया बल्कि विकसित राज्य बनने की जमीन भी तैयार कर दी है ।

श्री प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी जी जैसे लोग स्वयं एवं अपने परिवार के हितों के लिए राजनीति में आए हैं जबकि नीतीश जी के लिए जनता ही उनका परिवार है ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!