राजनीति

वनवासी समाज सम्मलेन में कई विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण।…

न्याय के साथ विकास की धारा को गति देने के लिए नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती दें – उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/रविवार को बांका जिला के कटोरिया प्रखंड में आदिवासी, वनवासी एवं मूल निवासी समाज सम्मलेन और सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस दौरान मत्स्य पालन एवं जल-जीवन-हरियाली योजना से जुड़ी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। साथ ही माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने संयुक रूप से पौधरोपण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि वनवासी समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली और समृद्ध रहा है। आजादी की लड़ाई में वनवासी समाज के वीर सपूतों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान एवं कल्याण की दिशा में नीतीश सरकार निरंतर प्रयासरत है। न्याय के साथ विकास की भावना के अनुरूप हमारे नेता हर वर्गों के लिए काम करते हैं और सभी की चिंता करते हैं। बीते 19 सालों के कार्यकाल में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण बजट में 400 गुणा की वृद्धि हुई। देश में ऐसा कोई दूसरा उदाहरण मौजूद नहीं है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जातिगत गणना कराने और उसके आंकड़ों के अनुरूप आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 फीसदी करने का ऐतिहासिक काम किया गया है। माननीय सर्वोच्य न्यायालय से रास्ता साफ होने के बाद इसके तहत अनुसूचित जाति को अब 20 फीसदी एवं अनुसूचित जनजाति को 2 फीसदी आरक्षण का मिलेगा। इसके साथ ही उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं का संचालन हो रहा है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमें उन राजनीतिक दलों से भी सजग और सतर्क रहने की जरूरत है जो झूठ फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाना है और 225 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित कराना है ताकि न्याय के साथ विकास की धारा तेज गति से आगे बढ़ता रहे।

उक्त मौके पर मुख्य रूप से माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय सांसद श्री गिरधारी यादव, माननीय विधानपार्षद श्री विजय सिंह, माननीय विधायक डाॅ0 निक्की हेम्ब्रम सहित कई नेतागण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!