प्रमुख खबरें

‘‘ट्वीटर बबुआ, बिहार की राजनीती के सेहत के लिए तू तो हानिकारक है!’’ बिहार को विकास करने वाला चाहिए न कि राजनीतिक रूदाली – नीरज कुमार

ऋषिकेश पांडे/बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) के मुख्य प्रवक्ता सह स0वि0प0 श्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि माननीय तेजस्वी यादव जी कहते हैं कि 15 वर्षों में गाड़ी पुरानी हो जाती है इसलिए समय रहते उसे बदल देना चाहिए। अगर उनकी इस थ्योरी को मानें, तो क्या उनके माता-पिता, जिन्होंने 15 वर्षों तक शासन किया, अब ‘‘खटारा’’ हो गए हैं और उन्हें भी राजनीति से बाहर कर देना चाहिए?

तेजस्वी यादवज जी, सच तो यह है कि नीतीश कुमार जी का काम बोलता है, जबकि आज भी आपके माता-पिता के शासनकाल का भ्रष्टाचार और कुशासन बोलता है। एक बात याद रखिये कि 15 साल में मोटर वाहन पुराना हो जाता है, लेकिन रेलगाड़ी नहीं।

माननीय श्री नीतीश कुमार जी विकास की वह रेलगाड़ी हैं, जो बिहार को प्रगति की पटरी पर तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं, आप जैसे कुछ लोग सिर्फ ख्याली पुलाव पकाने और शिकायती बयान देने में व्यस्त हैं।

तेजस्वी यादव जी आपकी वर्तमान स्थिति पर तो बस यही कहा जा सकता है:-
‘‘ट्वीटर बबुआ, बिहार की राजनीती के सेहत के लिए तू तो हानिकारक है!’’

बिहार आज विकास की रेल पर सवार होकर द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है, और जो लोग पिछड़ चुके हैं, वे केवल निराधार आरोप लगाने में लगे हैं। जनता सब समझती है, और बिहार की जनता केवल काम पर विश्वास करती है, कोरी बातों पर नहीं। बिहार को विकास करने वाला चाहिए न कि राजनीतिक रूदाली।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!