राज्य

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई.एल.ओ.) ने असंगठित कामगारों के कल्याणार्थ इंटक के प्रयासों की सराहना की।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद– आज पटना के सदाकत आश्रम स्थित इंटक कार्यालय “श्रमिक केंद्र” में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई.एल.ओ.) के प्रतिनिधियों के साथ “असंगठित कामगारों की समस्याओं एवं चुनौतियों” को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आई.एल.ओ. पी.आर.एस. प्रोजेक्ट फेज-2 की प्रोजेक्ट ऑफिसर सुश्री हिजीन तथा भारत में इसी प्रोजेक्ट की नेशनल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुश्री बैशाली लाहिरी, इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकश सिंह के अलावे इंटक द्वारा विभिन्न जिलों में संचालित “कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र” के जिला कोऑर्डिनेटर एवं महिला तथा युवा कोऑर्डिनेटर के अलावा इंटक के पदाधिकारियों एवं भारी संख्या में घरेलू, सफाई एवं भवन निर्माण आदि क्षेत्र से जुड़े कामगार उपस्थित रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए आई.एल.ओ. की प्रोजेक्ट ऑफिसर सुश्री हिजीन ने कहा कि अपने कार्य के दौरान असंगठित क्षेत्र के कामगारों को नित्य नई चुनौतियों एवं समस्यायों का सामना करना पड़ता है. घरेलू काम-काज, सफाई का काम तथा भवन निर्माण आदि के कार्यों में भारी संख्या में असंगठित कामगार अपना जीवन यापन कर रहे हैं. घरेलू काम-काज के क्षेत्र में महिला कामगारों की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे कामगारों को अधिकाधिक सहयोग कर इनके जीवन स्तर को सुधरा जा सकता है. विभिन्न सरकारी सामजिक योजनाओं में इनकी अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के अलावा इन्हें कौशल विकास में प्रशिक्षण देकर एक कोआपरेटिव का निर्माण करना भी कारगर होगा. सुश्री हिजीन ने उपस्थित कामगारों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं चुनौतियों को समझने की कोशिश की तथा इंटक द्वारा ऐसे कामगारों के कल्याणार्थ किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आई.एल.ओ. द्वारा हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया.
आई.एल.ओ. की नेशनल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुश्री बैशाली लाहिरी ने अपने संबोधन में कहा की आज की बैठक में असंगठित कामगारों से सीधा संवाद करना काफी अच्छा रहा. कामगारों से प्राप्त इस जानकारी से उन्हें अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. सुश्री बैशाली लाहिरी ने इंटक के विभिन्न जिलों से आए जिला कोऑर्डिनेटर एवं महिला तथा युवा कोऑर्डिनेटर की कार्यशैली एवं उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा किया तथा उनकी तारीफ़ करते हुए महिला कामगारों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का भी सुझाव दिया.
अपने संबोधन में इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकश सिंह ने कहा कि इंटक असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याणार्थ कृतसंकल्पित है. कोरोना काल में कामगारों के सह्यातार्थ विभिन जिलों में शुरू किये गए “कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र” अब भी कार्यरत है, जहाँ प्रतिदिन ऐसे श्रमिकों को समुचित सुझाव एवं सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें मुख्य रूप से विभिन्न सरकारी योजनाओं में उनका पंजीकरण तथा योजना लाभ सुनिश्चित कराने के अलावा कामगारों को उनके नागरिक एवं श्रम अधिकारों की जानकारी देना भी शामिल है. इंटक महिला कामगारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी काफी गंभीरता से कार्य कर रहा है, और इसके लिए प्रत्येक जिले में एक महिला कमिटी भी कार्यरत है. इंटक द्वारा महिला कामगारों एवं उनके बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास के माध्यम से वैकल्पिक जीविकोपार्जन प्रदान करने एवं उनके जीवन स्तर में सुधर लाने का निरंतर प्रयास कर रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button