राज्य

* बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट…*

बिहार में 11 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर लिस्ट में सबसे बड़ी जिम्मेदारी अजय यादव को सौंपी गई है. उन्हें शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है. इसके अलावा अजय यादव को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड का एमडी बनाया गया है. अनिमेष कुमार पराशर जो पटना नगर निगम के आयुक्त हैं उन्हें बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दिनेश कुमार जो भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त हैं उनको मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर का एक्स्ट्रा चार्ज दिया गया है. उदयन मिश्रा जो विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक थे उनको स्थानांतरित कर पर्यटन विभाग का विशेष सचिव का पद दिया गया है. अगले आदेश तक उदयन मिश्रा पर्यटन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

 

 

कई विभाग के सचिव बदले गए

पवन कुमार सिन्हा जो जमुई जिला के बंदोबस्त पदाधिकारी थे उन्हें जल संसाधन विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. श्याम बिहारी मीणा जो नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक थे उनको अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. राजेश कुमार जो पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी थे उनको संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. इसके अलावा विज्ञान प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा में अपर सचिव अहमद महमूद को तकनीकी शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button