जयंती समारोहझारखण्डताजा खबररणनीतिराज्यविचार

ईमानदारी एवं लगन से मेहनत करने वाले विद्यार्थियों का कदम चूमती है सफलता – डॉ संजय प्रसाद

नवेंदु मिश्र

मांडर :- मांडर स्थित दयानन्द आर्या विद्या पब्लिक स्कूल में 12 वी के छात्र -छात्राओं के विदाई में मोमेंटो एवं 10 वी के छात्र – छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतू पढ़ाई हेतू उपयोगी सामग्री देकर उनको प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर निदेशक सह प्राचार्य डॉ.राजेश दत्त ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परीक्षा के समय की जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दिया१२वी के छात्रों को परीक्षा केन्द्र में समय से पूर्व पहुंचने,आवश्यक कागजात व सामान के अतिरिक्त कुछ नहीं ले जाने, सुरक्षात्मक यातायात अपनाने सहित अन्य निर्देश भी उन्होंने दिया।स्कूल के प्राचार्य एडवर्ड लुगुन, संगीता सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं परीक्षा में उच्चतम अंको से उत्तीर्ण होने की कामना किया।मौके पर स्कूल की सचिव अर्चना दत्त,नीतू पाठक,राजकुमार रंजन ,शिवभजन प्रसाद,संजय कुमार,रिता गिरी सहित शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button