सरकारी नौकरी और रोजगार मतलब नीतीश कुमार : हिमराज राम
अविनाश कुमार/जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में बिना जमीन लिखे ही लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है और युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण इसका उदाहरण है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके माता और पिता के शासनकाल में बिना जमीन लिखे लोगों को नौकरी नहीं मिलती थी। इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े भाई के बेटों को रेलवे में नौकरी देने के एवज में उनसे कीमती जमीनें लिखवाई। वहीं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासन में उनके बड़े भाई की पुत्रवधू को कार्यालय सहायक की नौकरी मिली और वो भी बिना जमीन लिखवाए।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में आज सात निश्चय पार्ट दो योजना के तहत अबतक 9 लाख 6 हजार युवाओं को सरकारी नोकरी दी जा चुकी है जबकि साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे से अधिक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम कर लिया जाएगा। साथ ही 10 लाख लोगों को रोजगार देने के वादे से अधिक अभी तक कुल 24 लोगों को रोजगार देने का काम किया गया है और साल 2025 विधानसभा चुनाव से पहले तक करीब 34 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में बिहार पूरे देश भर में सरकारी नौकरी और रोजगार देने के मामले में नंबर वन है।