District Adminstrationअपराधझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसयोजनारणनीतिराज्य
वन भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया
नवेंदु मिश्र
नौडीहा बाजार- नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत ख़ैरादोहर पंचायत के बाराख़ांड गांव एवं गुवादाग क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई। नौडीहा बाजार पुलिस एवं सरईडीह पिकेट की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग 07 एकड़ (बाराख़ांड) एवं 05 एकड़ (गुवादाग) क्षेत्र में लगी अवैध अफीम की फसल को ट्रैक्टर द्वारा विनष्ट किया गया।
अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस संबंध में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।