ताजा खबर
ज़िलाधिकारी, पटना द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ आज की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पटना ज़िले में कुल 85 परीक्षा केंद्रों पर 37,174 छात्राएँ एवं 38,743 छात्र कुल 75,917 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 15 फ़रवरी तक चलेगी। स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए मानकों के अनुरूप दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।