किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : जिला खनन विभाग की कार्रवाई में दो ट्रैक्टर जब्त
किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के पोठिया और किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र से जिला खनन विभाग के द्वारा अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर की गई छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग जगह से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कई जगह से बालू माफिया द्वारा अवैध खनन और अवैध बालू का परिवहन करवाया जा रहा है जिसकी सूचना जिला खनन विभाग को मिली। जिसके बाद खनन विभाग ने छापेमारी करते हुए दो ट्रैक्टर को अलग-अलग जगहों से जप्त किया। मामले की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने दी।