ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पौआखाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज,28जनवरी(के.स.)। फरीद अहमद जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने की, जिसमें आगामी त्यौहार सरस्वती पूजा और शब ए बारात पर्व के मद्देनज़र कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में सरस्वती पूजा मनाने वाले कमेटी के सदस्य, आम जनता, जनप्रतिनिधि, और थाना के पदाधिकारी उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने इस अवसर पर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए, जिनका उद्देश्य त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।
इस बैठक का आयोजन पौआखाली थाना परिसर में मंगलवार को किया गया। यह बैठक क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।