District Adminstrationअजब-गजबअपराधझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसरणनीतिराज्य

कोयल रिवर फ्रंट पर तोड़फोड़ करने वाले हुए सीसीटीवी में कैद

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन द्वारा बकायादारों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में सोमवार को भी निगम के टीम द्वारा शहर में अभियान चलाकर बकाया रखने वाले दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गयी।इस दौरान टीम ने मुख्य बाजार क्षेत्र में 12 एवं कचहरी रोड में 4 दुकानों को सील किया गया।मेदिनीनगर नगर निगम की नगर प्रबंधक समिता भगत के नेतृत्व में इन सभी 16 दुकानों को सील किया गया जिनका कुल बकाया 2 लाख 77 हजार 928 रुपये है।विदित हो कि इसके पूर्व 25 जनवरी और 10 जनवरी को भी बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया था।
31 मार्च तक सभी बकाया क्लियर करें नहीं तो दुकानों को किया जायेगा सील:-नगर आयुक्त
इस संबंध में मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने सभी बकायादारों से 31 मार्च तक सभी छोटे व बड़े बकाया को ससमय जमा करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि बकाया रहने पर संबंधितों के दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी।
सीसीटीवी अधिष्ठापन के सुखद परिणाम:कोयल रिवर फ्रंट पर तोड़-फोड़ करने वाले सीसीटीवी में हुए कैद।
जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने निर्देशानुसार शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाया गया है।इस सीसीटीवी के अधिष्ठापन के सुखद परिणाम आने शुरू हो गये हैं।दरअसल,रविवार रात शहर के कोयल रिवर फ्रंट पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किया गया था जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गयी है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तोड़फोड़ में शामिल लोगों के विरुद्ध शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!