विपक्षी दलों के सांसदों का निलंबन निंदनीय

कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल द्वारा वक्फ विधेयक के लिए उठाए गए कदम की कड़ी निंदा की है। समिति के अध्यक्ष ने विपक्षी दलों से संबंधित जेपीसी के सभी सदस्यों को निलंबित करने के लिए एक कमजोर आधार चुना है, जो सरकार के विचारों का विरोध कर रहे थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जेपीसी अध्यक्ष के कार्रवाई का विरोध करती है। जेपीसी के अध्यक्ष मनमानी कर रहे हैं और तनाव पैदा कर रहे हैं। मनमानी जेपीसी अध्यक्ष ने खुद किया और निलंबित विपक्षी सांसदों को कर दिया गया। इस तरह की कार्रवाई लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि वैध संसदीय प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए इससे अधिक बेशर्मी नहीं हो सकती है, जिसे पिछले कुछ वर्षों में उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट रूप से निर्धारित और सुदृढ़ किया गया है। भाकपा लोकतंत्र और संसद की संप्रभुता को महत्व देने वाले सभी लोगों से एनडीए सरकार के ऐसे कार्रवाई का विरोध करने और प्रतिरोध करने के लिए एकजुट होने की अपील करती है।