ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

*दो बच्चों की गुमशुदगी का मामला पहुंचा राजीव नगर थाना पटना… पड़े पूरा खबर क्या है मामला।*

अमित कुमार/घटना दिनांक 23 जनवरी 2025 रोज गुरुवार की बताई जा रही है जब पीड़ित परिवार अभिषेक राय पिता वीरेंद्र राय जो मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना अंतर्गत घटकूतो गांव के निवासी हैं लेकिन वर्तमान में वह पटना के राजीव नगर में रह रहे हैं।राजीव नगर में राम लखन प्रसाद के मकान में किराएदार के रूप में रहते हैं। 23 जनवरी की दोपहर 12:40 अपराह्न में उनका पुत्र अंशिक कुमार उम्र लगभग 7 वर्ष और उन्हीं के मकान में रहने वाले उनके पड़ोसी किराएदार का पुत्र शिव कुमार हेंब्रम उम्र 12 वर्ष पिता अवध साह घर से बिना बतलाएं बाहर निकल गया

। थोड़ी देर उपरांत जब दोनों को घर से नदारत देखा तो दोनों के अभिभावक ने अपने-अपने बच्चों की खोज में बाहर निकले लेकिन कुछ पता नहीं चला। आसपास काफी खोजबीन करने के बाद एक जगह सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में दोनों बच्चों को जयप्रकाश नगर नाला रोड की तरफ जाता देखा गया लेकिन वहां भी खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चला इसके उपरांत दोनों के अभिभावक राजीव नगर थाने में लिखित आवेदन देकर अपने-अपने बच्चों के सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। इधर घर पर दोनों बच्चों के परिवार में उनके सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं गुमशुदगी की मामले पर राजीव नगर थाने में केस नंबर 54/25; 137/ 23/140( 3) बीएनएस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button