ताजा खबर

बिहार के किसानों को दी जाएगी और ज्यादा राशि: शिवराज सिंह

बिहार की खेती के लिए दी जाएगी रिसर्च की टीम: मंगल पांडेय

पीएम बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे और वहां किसान सम्मान निधि का करेंगे वितरण

मनीष कुमार कमलिया पटना।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे और वहां किसानों को किसान सम्मान निधि वितरण करेंगे। इस हेतु कार्यक्रम से पूर्व पीएम के आगमन को लेकर समीक्षा के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहंुचे। श्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम श्री सम्राट चौधरी और कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा मौसम में खराबी के कारण रद्द हो गई। इस उपरांत पटना स्थित पुराना सचिवालय में ही पीएम के आगमन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें दिल्ली, पटना एवं भागलपुर से कई वरिष्ठ अधिकारी जुड़े। भाजपा प्रदेष अध्यक्ष सह मंत्री श्री दिलीप जायसवाल भी वर्चुअल माध्यम से भागलपुर से जुड़े। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार कृषि के मामले मे विकास कर रहा है। हमने तीसरी बार समीक्षा की है। बिहार के किसानों के लिए भारत सरकार से और ज्यादा राशि मिलेगी। मखाना, मशरूम, शहद, लीची की फसल अच्छी हो रही है तथा इसमें और अनुसंधान की जरूरत है।

डिप्टी सीएम श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम का आगमन बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। भागलपुर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियों का वर्चुअल जायजा लिया है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों के लिए प्रधानमंत्री कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

श्री पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी के बिहार दौरे से राज्य में उत्साह है। खासकर कृषक समुदाय उत्साहित है। यह दौरा बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुझे केंद्र सरकार से आश्वासन मिला है कि बिहार के किसानों के लिए अनुसंधान की टीम दी जाएगी, ताकि फसल को लेकर अनुसंधान किया जा सके। साथ ही तकनीकी के आधार पर बिहार में किसान खेती कर सकें। उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान बिहार की कृषि में उन्नति से संबंधित कार्यों की प्रदर्शनी लगेगी, जिससे अन्य किसान भी लाभान्वित होंगे। समीक्षा में यह भी निर्णय लिया गया कि कृषि रोड मैप की उपलब्धि से संबंधित वीडियो माननीय प्रधानंमत्री को दिखाया जाए।

सचिव कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी की जानकारी दी गई तथा केंद्र से बिहार के किसानों एवं राज्य में केन्द्रीय संस्थानों के सेंटर की आवश्यकता के बारे में बताया गया।
इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, प्रधान सचिव वित्त आनंद किशोर, भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी एवं वर्चुअल माध्यम से भारत सरकार के सचिव समेत कई अन्य मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button