ताजा खबर

जमीन कारोबारी मधुसूदन राय हत्याकांड का खुलासा, थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने 4 अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा…

ओम प्रकाश/रांची// राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर 2024 को हुए जमीन कारोबारी मधुसूधन राय की हत्या के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हथियार के साथ चार गिरफ्तार…

गिरफ्तार अपराधियों में मानवेल खलखो निवासी (बड़का टोली) थाना सुखदेवनगर (पण्डरा ओ०पी०), अशोक सिंह निवासी महिलाँग सरईटोली थाना टाटीसिलवे जिला रॉची, एवं राजकिशोर राय उर्फ गुड्डू और दीपक कुमार राय दोनों ही उनीडीह राजाउलातु थाना नामकुम जिला रॉची के शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा,7 जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन और घटना में शामिल एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया हत्याकांड खुलासा…

रांची के डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्याकांड की साजिश रचने वाला तथा एक शूटर सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 दिसम्बर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।उन्होंने आगे बताया कि मधुसूदन राय की हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक प्रथम अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद को शामिल करते हुए एक एसआईटी का गठन किया गया। मामले का उद्वेदन के लिए, घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किए जाने के फलस्वरुप अपराधियों के भागे फिरने के दौरान नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद और छापेमारी दल ने बरकवाली से 1 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में एक जंगल से खदेड़कर 4 आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के द्वारा मुख्य आरोपी मधुसूदन राय के साथ मिलकर 8 एकड़ जमीन संबंधी पुराने विवाद के कारण मृतक मधुसूदन राय के गोतिया उमेश राय के साथ मिलकर मधुसूदन राय की हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

रेकी कर दिया था घटना को अंजाम…

अपराधियों के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार दीपक कुमार, राज किशोर एवं अन्य के द्वारा मृतक की रेकी कर अशोक सिंह को सूचना देने एवं अशोक सिंह के द्वारा उमेश राय को अवगत कराए जाने के बाद, उमेश राय के द्वारा मनवेल खलखो के साथ मिलकर अपाची बाइक से रिंग रोड में 15 दिसंबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

2008 से कर रहे थे हत्या की कोशिश, गलती से हो गई थी पत्नी की मौत…

एसएसपी ने ये भी बताया कि गिरफ्तार उमेश राय, दीपक राय और राज किशोर राय उर्फ गुड्डू राय एवं अन्य अपराधियों के द्वारा मधुसूदन राय के ऊपर 2008 में भी फायरिंग की गई थी, परंतु उस दौरान मधुसूदन राय बाल बाल बच गए थे, पर उनकी पत्नी को गोली लग गई थी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।फिर वर्ष 2016 में पुनः फायरिंग की गयी परन्तु उस दौरान भी मधुसूदन राय की जान बच गयी थी।
इसके बाद योजनाबद तरीके से 15 जनवरी 2024 को फिर से इस घटना को प्लानिंग कर अंजाम दिया गया, जिसमें मधुसूदन राय की हत्या कर दी गई।इस हत्या में मानवेल खलखो एवं उमेश राय के द्वारा कुल 10 गोलियां मधुसूदन राय पर चलायी गयी थी।

गिरफ्तार अपराधियों पर अलग-अलग थाने में मामले हैं दर्ज…

अंत में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मनवेल खलखो के उपर सदर थाना में भी मामले दर्ज है। वहीं गिरफ्तार राज किशोर राय उर्फ गुड्डू पर नामकुम थाना में दो मामले दर्ज है, मधुसूदन राय हत्याकांड के खुलासे के बाद रांची पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं घटना में फरार उमेश राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

छापामारी दल के सदस्य-
1. श्री अमर कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (मु० ) प्रथम, रॉची।
2. श्री ब्रह्मदेव प्रसाद, पु०नि० सह थाना प्रभारी नामकुम, रॉची।
3. पु०अ०नि० रंजीत कुमार, नामकुम थाना, राँची।
4. स०अ०नि० प्रभुवन कुमार, नामकुम थाना, रॉची।
5. स०अ०नि० तारकेश्वर प्रसाद केशरी, नामकुम थाना, रॉची
6. नामकुम थाना सशस्त्र बल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button