ताजा खबर
पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय पटना, के आर्केड बिजनेस कॉलेज द्वारा आयोजित “स्वामी विवेकानंद शिक्षक सम्मान” का आयोजन रविन्द्र भवन पटना में किया गया।

मनीष कुमार कमलिया/ जिसमें राज्य के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे। श्रीमति अमृता गुड़िया को विशेष बच्चों जैसे ऑटिज्म, हाइपरएक्टिव, डाउन सिंड्रोम सीपी चाइल्ड, आदि जैसे बच्चों को कुशल ट्रेनिंग के लिए ’स्वामी विवेकानंद शिक्षक सम्मान’ से राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और पुलिस महानिरीक्षक तथा शिक्षाविद श्री विकाश वैभव द्वारा सम्मानित किया गया साथ दीघा विधायक श्री संजीव चौरसिया भी उपस्थित थे।
श्रीमति अमृता गुड़िया पटना के बोरिंग रोड में अपना ’सोल’ के नाम से विशेष बच्चों के लिए स्कूल चलाती हैं एवं राष्ट्रीय पुर्नावास परिषद की पंजीकृत प्रेकटिशनर है। ये गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के शेर गांव की बहु और कुचायकोट प्रखंड के भठवां रूप की बेटी है।