ताजा खबर

बिहार में अतिपिछड़ा समाज का एकमात्र नेता श्री नीतीश कुमार हैं – शीला मंडल

20 वर्षों से अतिपिछड़ा समाज का नेतृत्व कर रहे हैं नीतीश कुमार - मीणा कामत

ऋषिकेश पांडे/कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर शब्द से अपमानित करने वालों के गोद में बैठ गए मंगनी लाल मंडल – डाॅ0 भारती मेहता

पटना, 18 जनवरी 2025
शनिवार जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार की माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल, माननीय विधायक श्रीमती मीणा कामत एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता डाॅ0 भारती मेहता ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी ने की। उक्त मौके पर पार्टी के वरीय नेता श्री ललन प्रसाद मौजूद रहे।

माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि श्री मंगनी लाल मंडल के आने या जाने से हमारी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनकी सक्रियता शून्य थी। साथ ही उन्होंने कहा कि महज दावा करने से कोई कर्पूरी ठाकुर का मानस पुत्र नहीं हो सकता है। बिहार में अतिपिछड़ा समाज का सिर्फ एक नेता है, जिनका नाम है श्री नीतीश कुमार। श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमारे नेता ने जो काम किया उसकी सराहना देश और दुनिया में होती है। सरकारी नौकरियों सहित तमाम जगहों पर बेटियों की भागीदारी बढ़ रही है और उनका दुर्भाग्य आज सौभाग्य में बदल चुका है। आगे उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता से प्रदेश का अतिपिछड़ा समाज सशक्त और सबल हुआ है। जबकि राजद ने 15 वर्षों के शासनकाल में गरीबों और वंचितों की सुध नहीं ली।

माननीय विधायक श्रीमती मीणा कामत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हमेशा श्री मंगनी लाल मंडल को सम्मान देने का काम किया लेकिन वो छल करने से बाज नहीं आयें। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार विगत 20 वर्षों से अतिपिछड़ा समाज का नेतृत्व कर रहे हैं और यह अपने आप असाधारण उपलब्धि है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में 12 हजार से अधिक अतिपिछड़ा वर्ग की जनप्रतिनिधि चुनकर आई है और यह हमारे नेता की देन है। श्रीमती मीणा कामत ने कहा कि 2025 में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ऐतिहासिक बहुमत से पुनः सरकार बनाएंगे।

महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता डाॅ0 भारती मेहता ने कहा कि स्वयं को कर्पूरी ठाकुर का शिष्य बताने वाले श्री मंगनी लाल मंडल आज उस श्री लालू प्रसाद यादव के गोद में जाकर बैठ गए हैं जिन्होंने अतिपिछड़ा के लाल कर्पूरी ठाकुर के लिए अपना जीप तक देने से मना कर दिया था और उन्हें कपटी ठाकुर के नाम से संबोधित करते थे। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार की दरियादिली का नतीजा है कि वर्ष 2009 में चुनावी राजनीति के माध्यम से श्री मंगनी लाल मंडल को लोकसभा में पहुँचने का मौका मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री मंगनी लाल मंडल संभवतः जद(यू0) में पद की लालसा लेकर आए थे और जब पद नहीं मिला तो उन्हें घुटन महसूस होने लगी। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के संवर्धन और सशक्तिकरण के लिए हमारे नेता दिन रात काम कर रहे हैं। 19 वर्षों के शासनकाल में सर्वाधिक तरक्की अतिपिछड़ा समाज की हुई है। साथ ही श्री नीतीश कुमार की पहल पर कर्पूरी ठाकुर को केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा भारत रत्न के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button