प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
अविनाश कुमार /विधानसभा चुनाव में विपक्ष को एक-एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा – उमेश सिंह कुशवाहा
शुक्रवार को शिवहर एवं सीतामढ़ी जिला में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को एक-एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा। एनडीए की मजबूत एकता का उनके पास कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 14 करोड़ जनता का अटूट समर्थन और अशीर्वाद एनडीए परिवार के साथ है इसलिए बिना काम के क्रेडिट लेने वाले और झूठ फैलाने वाले लोगों का राजनीतिक मंसूबा कभी सफल नहीं होगा।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सभी पांचों दलों के कार्यकर्ताओं का अपार उत्साह इस बात का संकेत है कि कोई भी ताकत एनडीए के मिशन-225 को रोक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन का एक संकल्प, एक उद्देश्य और एक लक्ष्य है – ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’। इसी को लेकर घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्षगण एक साथ तमाम जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ता बंधुओं का अप्रतिम जज्बा एवं जोश देखने लायक है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान श्री नीतीश कुमार ने शिवहर और सीतामढ़ी में हजारों करोड़ रुपये की लागत से कई विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। साथ ही माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने 72.47 करोड़ की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावे हमारे नेता ने रीगा चीनी मिल का उद्घाटन कर किसानों के चेहरे की मुस्कान लौटाने का काम किया है। इससे आस पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होंगी।
उक्त मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, माननीय सांसद श्रीमती लावली आनंद, एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह सहित मा0 विधायकगण, मा0 विधानपार्षदगण एवं एनडीए के वरीय नेतागण मौजूद रहे।