नवेंदु मिश्र
विश्रामपुर -मैं रामचंद्र चंद्रवंशी आप सबके सामने अपनी बात स्पष्ट करना चाहता हूं। हाल ही में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मेरी बातों को गलत तरीके से समझा गया और मीडिया में यह बात फैल गई कि मैंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मैं इस प्रेस वार्ता की माध्यम से यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही है।
हमने केवल यह कहा था कि अपनी उम्र को देखते हुए मैं आगे चुनाव न लड़ने की इच्छा रखता हूं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि हम सक्रिय राजनीति से अलग हो रहा हूं। मैं एक अनुशासित पार्टी कार्यकर्ता हूं और पार्टी का आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है। मेरा राजनीतिक भविष्य पार्टी नेतृत्व तय करेगी, और मैं पार्टी के निर्देशों का पालन करूंगा। अगर पार्टी का निर्देश चुनाव लड़ने का हो तो चुनाव भी लडूंगा।
मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मेरी बातों को गलत तरीके से समझने के कारण मेरे सैकड़ों कार्यकर्ता आहत और परेशान हुए। वे मुझसे मिलने आए और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। मैं इस मौके पर अपने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। आपके समर्थन और सहयोग से ही मैं चार बार विधायक और दो बार मंत्री बना हूं। आप मेरी ताकत हैं, और आपके बिना मेरी राजनीति अधूरी है।
यदि कभी किसी कारणवश मैं व्यक्तिगत रूप से आपके पास नहीं पहुंच पाया, तो मेरे पुत्र ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी आपके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे। वे भी आपकी भावनाओं और समर्थन का पूरा सम्मान करेंगे।
मेरा उद्देश्य हमेशा पार्टी और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करना रहा है और आगे भी रहेगा। मेरा पूरा ध्यान पार्टी के अनुशासन और आपके समर्थन पर है।
मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस गलतफहमी को पीछे छोड़कर हम सब मिलकर पार्टी और समाज की सेवा में जुटें। आपकी भावनाओं का सम्मान और पार्टी की मर्यादा बनाए रखना मेरी प्राथमिकता है।