नवेंदु मिश्र
कोडरमा – केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के कोडरमा आवास पर मकर संक्रांति मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार, पूर्व विधायक पुष्पा देवी और अन्य लोग शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी व अपने आवास पर सभी को दही, चुरा, तिलकुट खिलाया। व सभी को मंगल कामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि नए वर्ष में सभी लोग अपने-अपने प्रयास से अपने व्यवहार से सभी का दिल जीतने का प्रयास करें यही शुभकामनाएं सभी को देती हूं।
पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि सभी को मकर संक्रांति उत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं हम सभी लोग एकजुट होकर के निष्ठा पूर्वक पार्टी का कार्य करते रहें।
वहीं पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि हम सभी को एकजुट रहना है और पार्टी हीत व देश हित में कार्य करते रहना है।