जयंती समारोहझारखण्डरणनीतिरांचीराज्य

14 जनवरी 1983 को ही विकास भारती की स्थापना हुई थी – अशोक भगत

नवेंदु मिश्र
रांची- विकास भारती अपनी 42वर्षो की यात्रा पूरी कर 43वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे प्रात:कालीन समस्त आश्रमों के बच्चों व नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, तत्पश्चात् दूर दराज पहाड़ो से आये हुवे जनजातिय समाज के लोंगो के साथ मकर संक्रांति का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
विकास भारती के स्थापना के उपलक्ष्य में स्थापित सातो गांव में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी किसान मेला सम्पन्न हुआ,जिसमे कृषि विज्ञान केन्द्र, गुमला,विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा उत्कृष्ट उत्पादनों के लिए किसानों को पुरस्कृत किया गया व इस दौरान बच्चों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!