किशनगंज : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहुत
जिले में नये राशन कार्ड बनाने हेतु ऑनलाईन के माध्यम से कुल-60480 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से कुल-50173 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है एवं राशन कार्ड में संशोधन हेतु ऑनलाईन के माध्यम से कुल-97114 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से कुल-91269 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है
किशनगंज, 11 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्तिथ सभागार में आहुत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 68.39 प्रतिशत लाभुकों का eKYC का कार्य किया जा चुका है। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि छुटे हुए लाभुकों का KYC कार्य अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिले में नये राशन कार्ड बनाने हेतु ऑनलाईन के माध्यम से कुल-60480 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से कुल-50173 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है एवं राशन कार्ड में संशोधन हेतु ऑनलाईन के माध्यम से कुल-97114 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से कुल-91269 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अवशेष बचे आवेदन-पत्रों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे। वर्तमान वितरण चक्र माह जनवरी, 2025 में अब तक 53.70 प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया है।
डीएम ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न वितरण में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि खाद्यान्न वितरण में किशनगंज जिला अव्वल रहे। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये “परख एप” के माध्यम से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज आदि उपस्थित थे।