ताजा खबर

नीतीश सरकार में जिला परिवहन कार्यालय बन गया है भ्रष्टाचार का अड्डा: भाकपा

कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि नीतीश सरकार में बिहार के सभी जिला परिवहन कार्यलय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। बिचौलिया कार्यालय चला रहे हैं और बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं होता है। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में तो बेचौलिया समानांतर जिला परिवहन कार्यालय चला रहे है। पटना जिला परिवहन कार्यालय का हाल और बेहाल है। सरकार मूकदर्शक बन बैठी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हस्तक्षेप करें। जिला परिवहन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि कफन में जेब नहीं होता है, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। बिना रिश्वत का कोई काम नहीं होता है। लाइसेंस बनाने, गाड़ियों का निबंधन कराने, रोड परमिट लेने सहित विभिन्न कार्यों के लिए लोगों को रिश्वत देना पड़ता है। जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में नहीं बैठते हैं, पूरा कार्य बिचौलियों ही देखता है। मुख्यमंत्री परिवहन योजना अन्तर्गत लाभुकों के चयन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार के सभी परिवहन कार्यालत में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने, जिलों में चल रहे समानांतर कार्यालय को बंद कराने और भ्रष्ट पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!