किशनगंज : क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश
आने वाले दिनों में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, ऐसे में थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में पहले से ही विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे: एसपी
किशनगंज, 09 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठंड को लेकर चोरी की घटना की आशंका के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे। यह निर्देश गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पुलिस सभागार भवन में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे।
एसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में पहले से ही विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। वहीं नेपाल सीमा से सटे थानेदार विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए सीमा क्षेत्र में गश्ती बढ़ाएंगे। एसपी ने कहा कि कुछ दिनों बाद ही गणतंत दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में पूर्व से ही सतर्कता अपेक्षित है।
एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हुए कहा कि ठंड में आवासीय मोहल्लों में गश्ती बढ़ाएंगे। एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की। जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने की मुख्य वजह क्या है। एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कांडों को समय से निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लें। कांड निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे। नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए।शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया।
क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ गौतम कुमार, ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार आदि मौजूद थे।