District Adminstrationकिशनगंज

किशनगंज : सभी तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 3वे km में डॉक नदी के ऊपर (3X32.00M) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का फाउंडेशन का 60% कार्य एवं सब स्ट्रक्चर का 10% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 5वे km में प्रस्तावित (3X18.00M) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण कार्य में पुल का कार्य पूर्ण हो चुका है

किशनगंज, 28 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सभी तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्तिथ सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में डीएम के द्वारा विभागवार सभी योजनाओं, कार्यों की गहन समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलांतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों पर बारी-बारी से तकनीकी पदाधिकारी, अभियंता ने अपने विभागीय योजनाओं, कार्यों की जानकारी दी।

वहीं पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 3वे km में डॉक नदी के ऊपर (3X32.00M) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का फाउंडेशन का 60% कार्य एवं सब स्ट्रक्चर का 10% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 5वे km में प्रस्तावित (3X18.00M) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण कार्य में पुल का कार्य पूर्ण हो चुका है। पहुंच पुल के दोनों तरफ मिट्टी एवं जीएसबी पदार्थ एवं सुरक्षात्मक कार्य कराकर यातायात चालू कर दिया गया है। रिनोवेशन कंस्ट्रक्शन का किशनगंज एग्रीकल्चर मार्केटिंग यार्ड फेज 2 योजना के तहत कुल 24 प्रकार की सम्मिलित योजनाओं का निर्माण कराया जाना है जिसमें से 6.5% कार्य कराया गया है। इस कार्य को ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा।

वहीं किशनगंज नगर परिषद अंतर्गत डुमरिया वार्ड नंबर 28 एवं वार्ड नंबर 30 छठ घाट का निर्माण का कार्य प्रक्रिया में है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत खेल भवन के पीछे सरकारी भूमि पर पार्क के विकास कार्य हेतु प्राक्कलन तैयार कर ली गई है इसमें अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। नगर निकाय ठाकुरगंज में अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइट की संख्या 1753 है जिसमें 1745 लाइटों का मरम्मतीकरण करा दिया गया है। शेष आठ लाइटों का मरम्मतीकरण चालू है और जल्द ही मरम्मतीकरण पूरा कर लिया जाएगा। नगर निकाय बहादुरगंज में अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइट की कुल संख्या 3501 है पूर्व में 3391 स्ट्रीट लाइट की मरम्मती करा दी गई थी शेष 110 लाइटों में से 40 लाइटों की मरम्मती किया जा चुका है शेष 70 लाइट अकार्यरत है।

किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में पूर्व से अधिष्ठापित कुल 5272 स्ट्रीट लाइटों में से 1348 स्ट्रीट लाइट विगत माह तक अकार्यरत था जिसमें से 672 स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती कर दी गई है, शेष बचे स्ट्रीट लाइटों को यथाशीघ्र मरम्मती करा दी जाएगी। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नए स्ट्रीट लाइट की अधिष्ठापन कार्य हेतु कुल 4269 स्ट्रीट लाइटों का सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला अंतर्गत अवर निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज एवं किशनगंज में अवर निबंधन आवास का निर्माण कार्य हेतु निविदा निष्पादित एवं एपीजी एवं एग्रीमेंट की राशि जमा करने हेतु पत्राचार किया गया है राशि प्राप्त होते ही एकरारनामा के साथ ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

गौर करे कि विभागीय निर्देश के क्रम में कटारमनी झील का पुनः निविदा प्रकाशित किया गया जिसकी तकनीकी निविदा तैयार कर अधीक्षक अभियंता लघु सिंचाई अंचल पूर्णिया को समर्पित कर दिया गया है। रमजान नदी के जीर्णोद्धार कार्य का डीपीआर तैयार कर अधीक्षक अभियंता लघु सिंचाई आंचल पूर्णिया को समर्पित कर दिया गया है। 520 आसान वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय महेशबथना, किशनगंज का निर्माण कार्य एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अंतर्गत एएमयू में 100 आसन वाले बालिका छात्रावास भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर इसका हस्तांतरित जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को कर दिया गया है। अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के कैंपस में 100 आसन वाले छात्रावास भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

जिलाधिकारी द्वारा ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत जिला अंतर्गत पोठिया प्रखंड के झरुवाडांगी में 200 मीटर ट्रैक फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। चाहर दिवारी का कार्य पूर्ण एवं मैदान के लेवलिंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। अमेनिटी बिल्डिंग के साफ सफाई का कार्य प्रगति पर है संवेदक को पुनः वर्क प्रोग्राम शपथ पत्र सहित समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह-ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ, ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button