ताजा खबर
नीतीश कुमार की शागिर्दी के लिए सभी बेचैन: नवल शर्मा

मुकेश कुमार/नीतीश कुमार में कुछ तो खास है जिसके चलते सब उनकी शागिर्दी के लिए बेचैन रहते हैं, उनकी रणनीति और जनाकर्षण के आगे नतमस्तक रहते हैं, खासकर राजद के लोग। इसलिए कि नीतीश उस पारसमणी की तरह हैं जिसके संपर्क में आने पर लोहा भी सोना बन जाता है । सारे बिहारवासी जानते हैं कि नीतीश कुमार की पूंजी कोई जातीय समीकरण या सांप्रदायिक धु्रवीकरण नहीं है बल्कि असली पूंजी विकास और सुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है । उनकी ईमानदारी और उनकी नीयत है। लोगों ने एक निःस्वार्थ और निर्लिप्त संत की तरह उन्हें बिहार को आगे ले जाने की धुन में मगन देखा है । लालू यादव की तरह न धन जोड़ने की लिप्सा न परिवार को आगे बढ़ाने की कोई ललक। इसीलिए नीतीश कुमार को बिहार की सभी जातियों और वर्गों का समर्थन है ।