ताजा खबर

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, डाॅ0 मनमोहन सिंह के निधन पर श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।

मनीष कुमार कमालिया/अपने शोक संवेदना में श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने कहा है कि स्व0 मनमोहन सिंह के निधन से मर्माहत हूँ। वे एक सादगी, सौम्यता एवं विनम्रता के प्रतीक थे। दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा लेने और सरकार के शीर्ष पदों पर रहने के बाद भी उनका व्यक्तित्व बेहद सरल था। भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधान मंत्री के रूप में स्व0 सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने कठिन समय के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए, भारतीय अर्थव्यवस्था को नयी दिशा दी तथा देश को वैश्विक मंच पर मजबूत किया। राष्ट्र की इस प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

श्री श्रवण कुमार ने आगे बताया कि स्व0 सिंह जी के निधन से राष्ट्र ने एक महान देशभक्त, एक असाधारण विद्वान, एक अपरंपरागत राजनीतिज्ञ एवं एक प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं एक प्रतिष्ठित राजनेता खो दिया है, जिससे राष्ट्र के लिए रिक्तता उत्पन्न हो गई है ।
माननीय मंत्री ने मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है तथा दुःख की इस घड़ी में शुभचिंतकों एवं परिवार के सदस्यों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!