गुड्डू कुमार सिंह /आरा-आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 को भोजपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरा नवादा थाना का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेख, लंबित मामलों और अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी का अवलोकन किया गया। उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा और बरामद सामग्रियों के सुरक्षित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही, थाना परिसर में जब्त वाहनों के उचित रख-रखाव और साफ-सफाई को सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
सहायक पुलिस अधीक्षक, भोजपुर द्वारा पवना थाना का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। थाना सिरिस्ता में अभिलेखों की गहन जांच की गई और रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस अधीक्षक महोदय,भोजपुर द्वारा कैदी वार्ड,सदर अस्पताल का औचक निरीक्षक किया गया,और वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक भोजपुर महोदय द्वारा आरा नगर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने ओ०डी० में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी को उनकी ड्यूटी से संबंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किए और रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सख्त कदम उठाने पर बल दिया।
इसके अतिरिक्त, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और विभिन्न कांडों में फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर और जब्त वाहनों की स्थिति का भी अवलोकन किया गया, और उनके उचित रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।