राजनीति

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय प्रसंस्करण उद्योग मंत्री माननीय श्री चिराग पासवान जी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया है।

ऋषिकेश पांडे/तेजस्वी की इस घोषणा पर जब उनकी सरकार बनेगी तो माता और बहनों के लिए कई योजना चलाई जाएगी। तेजस्वी की इस ऐलान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब मां-बहनों की इज्जत लूटी जाती थी। उस वक्त कहां थे, जब उनके ही परिवार के दो-दो मुख्यमंत्री रहा करते थे। उस वक्त मां-बहनों की चिंता क्यों नहीं हुई? आज जब एनडीए की सरकार इस तरह की योजना ला रही है तो उनकी नकल कर रहे हैं।आगे श्री चिराग ने कहा कि जिस तरीके से आज एनडीए में एकजुटता है ,अगर 2020 में यही एकजुटता होती तो यह लोग दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकते थे लेकिन 2025 में हम लोग 225 से भी ज्यादा सीटें जीतकर एनडीए बिहार में सरकार बनाने जा रही है, इसमें अब कहीं, कोई संदेह नहीं है ।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!